प्रेस क्लब कालपी में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बनी रणनीति


--पत्रकार उत्पीड़न और गिरती पत्रकारिता पर भी हुई गंभीर चर्चा
कालपी(जालौन)। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब नगर इकाई कालपी की बैठक रविवार को मुहल्ला अदल सराय स्थित माँ गायत्री विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में तहसील व नगर कार्यकारिणी के प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई। साथ ही पत्रकार हितों और सामाजिक चेतना को सर्वोपरि रखते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश नारायण द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, नगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट दीपचंद सैनी, वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण शुक्ला, रविंद्र सिंह जोल्हूपुर, वीरेंद्र सिंह उसरगांव सहित बड़ी संख्या में युवा पत्रकार शामिल रहे। बैठक के दौरान कवरेज के समय पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न, तथा पत्रकारिता के गिरते स्तर जैसे गंभीर मुद्दों पर विशेष रूप से विमर्श किया गया। सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने और समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सलीम अंसारी ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सैनी ने किया। इस अवसर पर विकास सिंह, शोभित पांडे, राजाबाबू ओमरे, फहीम खान, मुस्ताक अंसारी, अमीर हसन, अजीमुल्ला अंसारी, पवन गुप्ता, रहमान खान, रेहान रजा, देव पटेल, कैफ रजा, हिमांशु सेंगर, सुरेंद्र राठौर, शिवपाल सिंह सोलंकी, शैलेंद्र सिंह तोमर, रहमत खान, मनोज कुमार खैरई, संतोष सिंह राठौड़, श्यामू पाल सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post