- सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
उरई (जालौन)। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र (नन्ना) चौधरी ने शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि देने के बाद सभी लोग अम्बेडकर चौराहे पहुंचे, जहां संविधान शिल्पी ‘भारत रत्न’ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “जय भीम” के नारे लगाए। जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी उर्फ़ नन्ना चौरसी ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को आधुनिक, समानता आधारित और संवैधानिक मूल्यों वाला राष्ट्र बनाने में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने जीवनभर शोषित-वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने, शिक्षा के प्रसार व वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए संघर्ष किया। आज उनके विचार हर भारतीय के लिए प्रेरणा-स्रोत हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेंद्र चौधरी (प्रमुख जिला महासचिव), शोवेंद्र चौधरी, कुलदीप सिंह, दीपू चौधरी सहित भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment