कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर में बेतहाशा तरीके से आटो तथा ई-रिक्शा में बढ़ोतरी होने के कारण बाजारों से लेकर गलियों तक में आवागमन प्रभावित हो रहा है। बिगड़ती यातायात व्यवस्था से नागरिकों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ई-रिक्सा की बाढ़ होने से नगर में बहुत बड़ी मुसीबत पैदा कर दी।है। तथा नगर की सड़कों गलियों तथा बाजारों में बुरी तरह से जाम जैसी हालत पैदा कर दी है ।हाल ऐसे हो गये है। नगर में बाइक से ज्यादा ई-रिक्सा नजर आ रहे हैं। और दूसरी इनको चला रहे हैं नाबालिग से लेकर बुजुर्ग जिन्हें सिर्फ रिक्सा चलाना भर आता है। दिलचस्प बात यह है कि चालक न तो ट्राफिक के नियमों को जानते हैं न ही सुरक्षित चलाना जानते हैं। बस आगे से आगे निकलने की जुगत कर अन्य राहगीरों को चलने में मुसीबत पैदा कर रहे हैं। इसके अलावा अगर देखा जाए तो नगर में न तो आपे टैक्सी स्टेंड है। और न हि ई-रिक्सा स्टेंड इनको जहां भी थोड़ी-बहुत जगह मिली वहीं खड़े हो जाते हैं फिर चाहे जाम लगे य और वाहनों को निकलने में परेशानी हो। जनहित में प्रशासन से अपेक्षा है कि यातायात व्यवस्था के लिये उचित प्रबंध किए
Post a Comment