उरई(जालौन)। जाटव समाज विकास महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रामशरण जाटव ने जाटव समाज विकास महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि जाटव समाज विकास महासभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मेरे मामा जगन्नाथ प्रसाद सीनियर पीसीएस पूर्व निदेशक इंटरनल ऑडिट उत्तर प्रदेश शासन निवासी ग्राम खकसीस जालौन हाल निवासी गोमती नगर लखनऊ उम्र 82 साल कल शाम को निधन हो गया था।
लखनऊ में अंतिम संस्कार किया गया है श्री प्रसाद जाटव समाज विकास महासभा के संस्थापक सदस्य थे तथा वह लखनऊ महानगर में अपने समाज के प्रति रचनात्मक कार्य कर रहे थे महासभा उनके निधन से काफी दुखी है तथागत से अनुरोध है मृतक आत्मा को शांति एवं दुखी परिवार को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करें।
Post a Comment