जालौन। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत क्षेत्रीय ग्राम सचिवों से विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्य कराये जा रहे।सचिव से अन्य कार्यों को कराये जाने से नाराज सचिवों ने विरोध जताते हुए क्षेत्र पंचायत कार्यालय में सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र बी डी ओ को सौंपा।
क्षेत्र पंचायत कार्यालय में पदस्थ क्षेत्रीय ग्राम सचिवों (ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी) से मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त बिना कोई संसाधन उपलब्ध कराये जाये जा रहे जबकि विभाग के ग्राम पंचायत स्तर 29 से अधिक विभागीय कार्य कराये जा रहे। शिक्षा, राजस्व कृषि पशुपालन आदि विभागों के कार्य लिये जा रहे ।एक तरफ काम की अधिकता है तो दूसरी तरफ मोबाइल एप व इन्टरनेट पर वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ रहा है। चार्टड एकाउन्टेट / सोशल ऑडीटर से कराये जाये हेतु वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करायी जाने आदि मांगों को लेकर सचिव ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय में सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बी डी ओ गनेश कुमार वर्मा को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सचिवों ने मुख्यमंत्री से उनकी मांगों को शीघ्र पूरा कराने की है। इस मौके पर पवन तिवारी, कुलदीप वर्मा , प्रियंका धीरान, किरन रावत, जितेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह, योगेश प्रकाश, रामेन्द्र प्रताप, अश्विनी गुवरेले, चन्द्रभूषण, दीप्ती श्रीवास , संगीता यादव, निधि राठौर आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- धरना देते पंचायत सचिव
Post a Comment