नर्सिंग प्रोफेशन डाक्टरों एवं मरीजों की दूरी को कम करता है-डा० अरविन्द त्रिवेदी


-नर्सिंग में प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के वेलकम समारोह
उरई(जालौन)। राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन (उरई) में आज कालेज ऑफ नर्सिंग में प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के वेलकम समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का आयोजन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० अरविन्द त्रिवेदी के मार्गदर्शन, डा० आफरीना नासिर (नोडल अधिकारी, कालेज ऑफ नर्सिंग एवं विभागाध्यक्ष, बायोकेमिस्ट्री विभाग) के संरक्षण एवं श्रीमती स्वाति पाटनवाल (सहायक आचार्य) एवं ओम प्रकाश शर्मा (सहायक आचार्य) की देखरेख में किया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० अरविन्द त्रिवेदी नें कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन डाक्टरों एवं मरीजों की दूरी को कम करता है। नर्सिंग केवल देखभाल और आदेशों का पालन करनें तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका सम्बन्ध मानवता से है। नर्सिंग अधिकारी डायग्नोसिस एवं मरीज की देखभाल और इलाज में अहम् भूमिका निभाते है। कार्यक्रम की विजेता मिस्टर फ्रेशर मिस्टर आर्यन, मिस फ्रेशर मिस लक्ष्मी, मिस्टर स्मार्ट मिस्टर आदित्य, मिस स्मार्ट मिस शैल्जा, मिस्टर स्माइली मिस्टर अभिषेक और मिस स्माइली मिस प्रार्थना चुने गये। मास्टर ऑफ सेरेमनी अदिति, विपिन, खुशी, सुधा, वैश्नवी, रोहिनी, वैश्नवी सैनी, शिवानी, सोनी, प्राची, दिव्या एवं अभिषेक रहे। इस दौरान कार्यक्रम में डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह (सह आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग), मैट्रन श्रीमती रमा एवं श्रीमती श्वेता, अन्य नर्सिंग फैकल्टी सदस्यों में नेहा सिंह (सहायक आचार्य), आकाश पाल, श्रीमती ऋतु जेनिफर हेनरी, श्रीमती केपल बाला, दीपक गहलोत, श्रीमती भावना, शिवम सिंह तोमर, राकेश तंवर, श्रीमती नेहा चौहान, सुश्री प्रियंका कुशवाहा, सुश्री समीक्षा विश्वकर्मा, श्रीमती दीप्ति सिंह, सुश्री एरम अंसारी, सुश्री प्रतिभा देवी, सुश्री पल्लवी मिश्रा, नर्सिंग ट्यूटर श्रीमती सुचिता अवस्थी इत्यादि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- वेलकम समारोह में मौजूद नर्सिंग छात्र एवं छात्रायें

Post a Comment

Previous Post Next Post