दस सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा


रामपुरा,(जालौन)।  विकास खण्ड रामपुरा के ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा आज मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के नाम विस्तृत 10 सूत्रीय अनुरोधदृज्ञापन भेजा गया, जिसे खण्ड विकास अधिकारी रामपुरा के माध्यम से अग्रसारित किया गया। ज्ञापन में ग्राम सचिवों ने मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त बिना संसाधन उपलब्ध कराए अनेक विभागों के कार्य सौंपे जाने तथा नए लागू किए जा रहे ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को अव्यावहारिक बताते हुए इससे ग्रामीण विकास व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई। 

सचिवों की प्रमुख माँगें सचिवों को केवल पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के मूल दायित्व ही सौंपे जाएँ।ऑनलाइन उपस्थिति को व्यावहारिक बनाते हुए फील्ड स्टाफ के लिए लचीली प्रणाली लागू की जाए।सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को ग्रेड वेतन 4200 में पदस्थापित करने की मांग भी शामिल है। सचिवों का कहना है कि “अत्यधिक विभागीय भार, ऑनलाइन उपस्थिति का दवाब और लगातार फील्ड कार्य के चलते सचिव तनावग्रस्त हो रहे हैं। इससे ग्रामीण विकास योजनाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।”
खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि इसे नियमानुसार जिलाधिकारी होते हुए शासन को भेजा जाएगा और मांगे उचित स्तर पर रखी जाएंगी। इस मौक़े पर ग्राम विकास अधिकारी राममोहन, मुकेश सविता, रत्नेश कुमार,अमर सिंह, अभिनव पाठक, संजीव जोशी, रोहित वर्मा आदि ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post