उपजिलाधिकारी ने कर्मचारियों को दिये समयबद्ध निस्तारण का निर्देश




माधौगढ़(जालौन)। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में आज उपजिलाधिकारी राकेश सोनी ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। क्षेत्र वासियों  ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष विस्तृत प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए।
समाधान दिवस के दौरान कुल 10 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें 4 राजस्व विभाग, 4 पुलिस विभाग, तथा 2 अन्य विभागों से संबंधित थीं। सुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारीराकेश सोनी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष शिकायतों के संबंध में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर जांच पूरी कर, गुण-दोष के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उपजिलाधिकारी राकेश सोनी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य है कि जनता को उनकी समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी समाधान मिले। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि शिकायतों से जुड़े मामलों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
समाधान दिवस में तहसीलदार गौरव कुमार, नायब तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार, नायब तहसीलदार वैभव गुप्ता, थाना प्रभारी माधोगढ़ विकेश बाबू, रामपुरा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चंद सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं और अधिकांश को समाधान का भरोसा मिला। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय में न्यायोचित निस्तारण कराया जाएगा।
 फोटो परिचय -संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में शिकायतें सुनते  उपजिलाधिकारी राकेश सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post