समाधान दिवस में फरियादियों ने 19 शिकायतें प्रस्तुत की


 कालपी(जालौन)। शनिवार को क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार  सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 19 शिकायते प्रस्तुत की गई। जिसमें सबसे अधिक राजस्व तथा पुलिस विभाग के मामले शामिल हैं।

  तहसील सभाकक्ष में सुवह 10 वजे से दोपहर 2 वजे तक चले समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह तथा एसडीएम तथा अधिकारियों के समक्ष संतराम कुशवाहा पुत्र श्यामलाल रामगंज कालपी ने शिकायत की है कि मुझे काम करने के बावजूद विपक्षी मजदूरी नहीं दे रहा है। राजकुमारी पत्नी अमर सिंह निवासी आटा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है की प्रार्थनी के द्वारा खरीदे गए प्लाट पर विपक्षी निर्माण करने को रोक रहे हैं। राजेश द्विवेदी मंगरौल ने गांव में चकरोड पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की। सुखदेव सिंह निवासी ग्राम बसरेही ने प्रार्थी की जमीन के अंश भाग में गलत दर्ज होने की शिकायत की। शांति निवासिनी ग्राम उसरगांव में प्रार्थनी की भूमि में विपक्षी के द्वारा जुताई न करने का आरोप लगाया है। 
तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, मुकेश कुमार, नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला,राजस्व निरीक्षक सुरेश कुमार,हरेंद्र सिंह सेंगर, राजेंद्र कुमार,प्रमोद दुवे, विधुत विभाग के उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान,अवर अभियंता नवीन सचान,पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी,वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह,वन दरोगा मन्ना सिंह चौहान, बीआरसी प्रभारी शशांक कुमार विश्वकर्मा, स्टैनो सलीम खान,तहसील के प्रशासनिक अधिकारी धीरज पुरवार,कालपी कोतवाली कालपी के उपनिरीक्षक के  अलावा कदौरा,आटा तथा चुरखी के थानेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- तहसील में फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post