कालपी(जालौन)। शनिवार को तहसील परिसर में बार एसोसिएशन के तत्वावधान में डाक्टर आम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बार संघ के सभी पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने राष्ट्र निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्ष अमर सिंह निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर अंबेडकर का जीवन संघर्षों त्याग और राष्ट्र हित में प्रेरणादायक गाथा है। उन्होंने संविधान निर्माण के दौरान न केवल सामाजिक क्षमता और न्याय की नींव रखी बल्कि कमजोर व वंचित तबकों की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त किया। अंबेडकर के विचार आज भी भारतीय लोकतंत्र का मजबूत आधार हैं और हर नागरिक को उनके बताएं मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव ने कहा कि वकीलों को समाज को न्याय व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है इसलिए अधिवक्ताओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह संविधान की मूल भावना समानता न्याय और स्वतंत्रता को व्यवहार में उतारें।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तिवारी एडवोकेट, राजेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, जय किशोर कुलश्रेष्ठ एडवोकेट, गयादीन अहिरवार एडवोकेट, देवेंद्र निषाद एडवोकेट, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्री अनिल गोयल एडवोकेट, अपूर्व श्रीवास्तव एडवोकेट, देवेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, रविंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, दिव्य स्वरूप श्रीवास्तव एडवोकेट, बलराम पाल एडवोकेट राम गोविंद वर्मा एडवोकेट, अरविंद कुशवाहा एडवोकेट, रिंकू कुशवाहा एडवोकेट, श्री हरि कृष्ण दीक्षित, एच प्रसाद सलोनिया एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार सोलंकी एडवोकेट, श्री चंद्र मोहन चौहान एडवोकेट, कौशलेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, शीतलाशरण श्रीवास्तव एडवोकेट, राकेश द्विवेदी एडवोकेट, रवि तिवारी एडवोकेट, दिनेश श्रीवास्तव एडवोकेट, शिव सिंह राठौर एडवोकेट, सरजू सिंह निषाद एडवोकेट, बादाम सिंह यादव, श्रवण कुमार निगम एडवोकेट, तथा तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय- डॉक्टर अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाते
Post a Comment