देश की गंगा जमुनी तहजीब को नेसतनाबूत करने में जुटी फासीवादी ताकते- का. राम सिंह

जालौन। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल का ट्रेड यूनियंस निर्माण मजदूर यूनियन पल्लेदार मजदूर यूनियन संयुक्त बैनर तले मजदूर अड्डे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की परि निर्वाण  दिवस को बड़ी शान शौकत से मनाते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस एक्टू राष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन भारत का इतिहास का वह लम्हा याद किया जाता है जिस दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमें आपको छोड़कर चले गए थे लेकिन इसी दिन इस सेकुलर भारत में कुछ लोगों ने संविधान को न-मान कर एक ऐसी परिकल्पना की जिसमें उन्होंने इस देश में वर्ण व्यवस्था के लिए संविधान को मिटाने की अपनी कोशिश जारी रखी आज वह फासीवादी इस देश की हुकूमत पर इस निजाम की तरफ बढ़ रहे हैं उन्होंने सबसे पहले इस देश की गंगा जमुनी तहजीब को नेस्तनाबूत करने के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की उस हर कल्पना को खारिज कर दिया और  हमरी बात यहां तक आ पहुंची है की एसआई आर के जरिए इस देश के अंदर देश में रहने वालों के वोट के अधिकार पर भी सीधा हमला करना शुरू कर दिया है और कागज मांग रहे हैं जबकि संविधान उस आजादी उस स्वतंत्रता के उस हर पहलू को संजोता है जिसमें हिंदू और मुस्लिम सिख इसाई दलित पुरुष महिलाओं ने इस देश की आजादी के लिए उनके साथ तमाम शहीदों ने कुर्बानी देकर इस देश को बनाया इस साजी विरासत को यह  सिरफिरे खारिज कर रहे हैं इसलिए इस देश को बचाने के लिए उनके अधिकार बचाने के लिए हमें जम्हूरियत और संविधान की रक्षा के लिए आगे आना होगा दूसरी तरफ आप देखें तो 15 दिसंबर 2025 तक पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेशआशा वर्कर्स यूनियन ने अभी करो अर्जेंट करो हमको परमानेंट करो हमारा वेतन न्यूनतम लागू करो हमें सरकारी दर्जा देना होगा के साथ आर पार के इस संघर्ष में उतर चुकी है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार घबराई हुई है अगर आशाओं ने काम बंद कर दिया 

तो पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराजाएगी आशाओं का उत्साह देखने काबिल है लगभग 40 -50 जिलों में यह संघर्ष काफी तीखा होता जा रहा है आशाओं ने लगभग एक माह पहले से नोटिस देना हर पीएससी पर जारी रखा हुआ है जनपद जालौन में भी आशाओं में संगीनियों में अंदर-अंदर काफी तैयारी की जा रही है इसी क्रम में पूरे मंडलों में लगभग 13 मंडल में प्रदर्शन की भी तैयारी की जा रही है जिसमें झांसी मंडल में आशा बहनें अपना मंडलीय स्तर पर सूचनार्थ नोटिस देंगे यह स्ट्राइक कब तक चलेगी शायद जब तक चलेगी जब तक मांगे पूरी नहीं होगी और  ना एस आई आर ना कोई पोलियो न कामकाज बीएलओ की मौतों का भी हिसाब सरकार से लिया जाएगा दूसरी तरफ निर्माण मजदूर बहुत ही मुसीबत में अपना जीवन यापन कर रहे हैं इस बुलडोजराज्य में उनके कामकाज पर गहरा असर डाला है और बुलडोजर ने उनके हाथ काट लिए जहां बुलडोजर चलाए जा रहे हैं और उन्हें कम से वंचित कर दिया गया है इसलिए बुलडोजर भी संविधान के खिलाफ है आज इसी साझा विरासत के परिनिर्वाण दिवस को हम सब मजदूरअधिकार दिवस के रूप में बना रहे हैं एक तरफ जहां बावरी मस्जिद विध्वंस कर 6 दिसंबर को हिंदूवादी ताकते गर्वगौरव दिवस के रूप में मनाती हैं और इसी दिन बाबा साहब का जाना होने के बाद यह सेकुलर भारत के ताने-बाने को उसकी संस्कृति उसके भूगोल उसके इतिहास को सब कुछ मिटा देना चाहते हैं राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी  के सीने में गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे और गोलबलकर  सावरकर का बखान करने वाले आज हिंदुस्तान की हुकूमत पर फासीवादी  निजाम के जरिए देश के रहने वाले नागरिकों को उनके बोट के अधिकार से वंचित कर रहे हैं  

परिनिर्वाण दिवस मजदूरअधिकार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है आज इस परि निर्माण  दिवस को हम लोग संवैधानिक अधिकार दिवस के रूप में मना रहे इस अवसर पर प्रमुख रूप से ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी  एक्टू जिला सचिव कामरेड हरिशंकर अहिरवार पल्लेदार मजदूर यूनियन नेता कामरेड मगन लाल वर्मा भानु अहिरवार संयुक्त मंत्री पल्लेदार मजदूर यूनियन देवी दयाल वर्मा कोषाध्यक्षरामबाबू अहिरवार निसार अहमद उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गोकुल प्रसाद सीताराम विनोद रवि राजू प्रमोद कढोरे सियाराम विनोद कल सलीम भीम प्रकाश रामदीन गुलमोहर आसाराम रघुवर दिनेश बिरजू विजय विनोद अंकित चव्हाण छ प्रमोद गिरधर श्याम किशोर राधेश्याम हीरा सिंह रविंद्र राघव  रमेश सलीम बेग संतराम कृष्ण कुमार रघुवर विशाल पंकज मनोज शिशुपाल उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post