गरीबों असहायों बेसहारों की सेवा को आगे आए -ओम मिश्रा


माधौगढ (जालौन)। कस्वा माधौगढ के मुहल्ला मालवीय नगर निवासी दिनेश राठौर के यहां विगत दिनों गैस सिलेंडर से आग लगने से ग्रहस्थी समेत बच्चों की किताबें और कपडे जलकर राख हो गये थे यह सूचना समाजसेवी ओम मिश्रा रेंढर को अरविंद सिंह सेंगर सदस्य जिला योजना समिति जालौन की ओर से दी गई

 तो दरियादिली दिखाते हुए समाजसेवी ओम मिश्रा रेंढर दिनेश राठौर के घर पहुंचे तो उन्होने कपडे और सामान देकर मदद की वहीं कहा कि हर गरीब मजदूर मजलूम बेसहारा आदि की मदद करने में मुझे अच्छा फील होता है। वहीं समाजसेवी ने काली माता मंदिर के परिसर में रह रहे बेसहारा विकलांग बुद्धलाल को भी खाद्यान्न सामग्री देते हुए कहा कि वह हर संभव मदद के लिज चौबीसों घंटे तैयार हैं इस मौके पर शिक्षाविद धीरज कुमार द्विवेदी अरविंद सेंगर कपिल रावत आदि गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post