लाइब्रेरी पढ़ने गई किशोरी का शव मिलने पर परिजनों ने किया हंगामा, सड़क पर लगाया जाम


(राकेश कुमार) 
रामपुरा (जालौन)। लाइब्रेरी पढ़ने गई किशोरी का शव 150 किलोमीटर दूर कानपुर में मिलने से आक्रोशित परिजनों ने बहादुरपुर बंबा तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की मांग की और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी राजेंद्र चौधरी (पेशा–पेंटर) की 20 वर्षीय पुत्री दिव्या भारती बीते 6 नवंबर को रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने गई थी। बताया गया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह दोपहर करीब 12 बजे घर के लिए निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट रामपुरा थाने में दर्ज कराई थी।
इसी रात सूचना मिली कि कानपुर नगर के समीप चकरपुर मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान दिव्या भारती के रूप में की। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया, जहां परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुठौंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग शांत नहीं हुए। इसके बाद क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र कुमार बाजपेई, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज यादव, थाना प्रभारी रामपुरा इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह और थाना प्रभारी गोहन सतीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि घटना के संबंध में अपहरण, फिरौती और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही एफआईआर की प्रति भी उपलब्ध कराई गई। इसके बावजूद ग्रामीण जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
बाद में उपजिलाधिकारी माधौगढ़ राकेश कुमार सोनी और तहसीलदार माधौगढ़ भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम 5:20 बजे जाम समाप्त हुआ और शव को अंतिम संस्कार के लिए यमुना घाट ले जाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post