रामपुरा में दो पक्षों में फायरिंग, युवक घायल, इलाके में मचा हड़कंप


रामपुरा(जालौन)। थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान हुई फायरिंग से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरा कस्बा छावनी में तब्दील हो गया। सूचना पर सीओ माधौगढ़ अंबुज यादव और थाना प्रभारी रजत कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
घटना रामपुरा कस्बे के स्व. राजा चित्तर सिंह बालिका इंटर कॉलेज के पास भाटिया प्रेस वाली गली के सामने की है। जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे के लगभग मई गांव निवासी विनय पुत्र सुखवीर ट्रैक्टर के लिए डीजल लेने के लिए रामपुरा आया था। वही चित्तर सिंह विद्यालय के पास दीपक उर्फ बउआ ठाकुर ने अपने साथियों के साथ विनय की स्कूटी व विनय के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की जानकारी विनय ने अपने गाँव व भाई आशुतोष उर्फ छोटू (21 वर्ष) पुत्र सुखवीर को दी। सूचना मिलते ही आशुतोष भी मौके पर पहुँचा। जिसके बाद दीपक उर्फ बउआ व साथियों ने पिस्टल व कट्टे से गोली चालाना शुरू कर दी। गोली आशुतोष उर्फ छोटू पुत्र सुखवीर निवासी मई के पैर में लग गई। जिसके बाद उक्त लोग मौके से भाग गये। पुलिस को सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घायल को सीएचसी रामपुरा में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, फायरिंग करने का आरोप दीपक उर्फ बऊआ ठाकुर पुत्र बबलू निवासी महाराजपुरा, माधौगढ़ (हाल निवासी पचोखरा रोड, रामपुरा) पर लगा है। बताया गया कि शुक्रवार को दीपक ने आशुतोष के मामा के लड़के अनमोल निवासी निनावली के साथ मारपीट की थी। उसी रंजिश को लेकर शनिवार को फिर विवाद बढ़ गया। जिसमे आशुतोष के पैर में गोली लगी। आशुतोष के पैर में गोली की सूचना गाँव मे आग की तरह फैल गई। मई गाँव से सैकड़ों की तादात में भीड़ रामपुरा संकट मोचन के पास पचोखरा रोड़ पर स्थित दीपक उर्फ बउआ के घर पर एकत्रित हो गई। जिसके बाद थाना पुलिस व सर्किल की सभी थानों की पुलिस एकत्रित हो गई। भीड़ को शांत कर आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर थाने ले आयी। 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीओ माधौगढ़ अंबुज कुमार यादव ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी और उसके साथीयो को आरोपी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया हैं। कुल 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post