समाधान दिवस में पांच प्रस्तुत मामलों में दो मौके पर निपटे


कालपी(जालौन)। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय वृम्ह तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में 5 मामले प्रस्तुत किये गये जिसमें 2 प्रकरणों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया। अन्य मामलों को निपटने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।

कोतवाली  के सभागार में वरिष्ठ उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह की मौजूदगी में आयोजित थाना दिवस में कहा कि राजस्व संम्बंधित मामलों को मौके पर पहुंच कर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।सुबह 10 बजे शुरू हुए थाना समाधान दिवस समाधान दिवस में छाया देवी निवासी ग्राम खैरई ने प्रार्थना पत्र दिया के प्रार्थी के खेतों में लगे पत्थर की उखाड़ कर विपक्षियों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है, राम जी निवासी ग्राम काशीपुर में भूमि विवाद को लेकर के विपक्षियों के खिलाफ शिकायती पर दिया है, राजाराम निवासी ग्राम रायड़ विपक्षियों के द्वारा प्रार्थी की भूमि अवैध कब्जा करने की शिकायत की है उमेश कुशवाहा निवासी ग्राम सरगांव ने विपक्षियों के द्वारा रास्ते में भैंस बांधने की शिकायत करते हुए रोकने की मांग की है राकेश सिंह निवासी शाहजहांपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी के दरवाजे के सामने विपक्षियों के द्वारा गोबर डालकर परेशान किया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जाए।कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 5 फरियादियों के द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई। मामलों का निस्तारण करने के लिए राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर ओमकार सिंह , प्रिया सिंह चौहान, लेखपाल जितेंद्र कुमार , राघवेंद्र निरंजन, विभा, आकाश, रवि कुमार ,निरेंद्र वर्मा, राजेंद्र सिंह,प्रशांत गौतम,,सब इंस्पेक्टर पुत्तूलाल तथा विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।
फोटो परिचय- थाना समाधान दिवस में समस्याओं को सुनते अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post