वक़्फ़ बोर्ड के उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ़ संपत्तियों को चढ़ाने के लिए 10 नवंबर को अहम मीटिंग रखी गई: इरशाद


कालपी(जालौन)। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के द्वारा नामित नोडल कोऑर्डिनेटर हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि सरकार के द्वारा जो प्लान तैयार किया गया है। उम्मीद पोर्टल के नाम से उसमें वक़्फ़ की संपत्तियां को 5 दिसंबर 2025 से पहले पहले सभी को चढ़ाने का आदेश किया गया है जो लोग इसे नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए 10 नवंब को 2 बजे दारुल उलूम गौसिया मजीदिया मदरसे में इसी

 सिलसिले में एक मीटिंग रखी गई है जिसमें लोगों को अगर कोई दिक्कतें आ रही हैं तो वह मीटिंग में आकर उसे समझ लें और टाइम से पहले इस उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करवा ले अगर कोई नहीं करता है तो सरकार की तरफ से 20 हज़ार से 1 लाख तक का जुर्माना या 6 महीने की सजा हो सकती है। इस बैठक में वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से समाज कल्याण अधिकारी भुवनेश, कोऑर्डिनेटर आरिफ अली शाह, मदरसा दारुल उलूम गौसिया मस्जिदिया के प्रिंसिपल मुफ्ती तारिक बरकती, जमशेद खान, हाजी हबीब मास्टर, शब्बीर खान, अब्दुल रऊफ आदि बैठक में होंगे, जो सभी की समस्याएं को सुनकर उसका निस्तारण किया जाएगा।
फोटो परिचय- जानकारी देते हाफिज इरशाद अशरफी

Post a Comment

Previous Post Next Post