फरसा मारकर किया घायल


कोंच(जालौन)। थाना नदीगांव के ग्राम गिद्वासा निवासी महेंद्र सिंह वर्मा पुत्र राम शंकर ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना आठ नवंबर 2025 की है। जब मैं अपने भतीजे रोहित वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ग्राम कुंअरपुरा के साथ ग्राम पचीपुरा से करीब 11 बजे मोटर साइकिल से जा रहा था और जैसे ही सूरज ज्ञान

 महाविद्यालय के पास पहुंचा तभी ग्राम कुंअरपुरा निवासी सोनू जाटव पुत्र वाल किशुन मोटर साइकिल से आया और अकारण हाँथ में लिए फरसे से रोहित के सिर में कईबार बार करके गम्भीर रूप से गायल कर दिया महेंद्र सिंह ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
फोटो परिचय- घायल युवक का इलाज करते डाक्टर 

Post a Comment

Previous Post Next Post