थाना समाधान दिवस में आयी पांच शिकायतें मौके पर एक का निस्तारण


कोंच(जालौन)।  दिन शनिवार को कोतवाली परिसर में कोतवाल अजीत सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पांच फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या से सम्बंधित प्रार्थना पत्र अधिकारियों के समक्ष रखकर उनके निस्तारण की मांग की

 जिस पर अधिकारियों द्वारा मौक़े पर एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते हुए बांकी बचे प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकरियों को सौंपते हुए उसे जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश दिया इस दौरान कोतवाल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए जिससे किसी भी पक्ष को हानि न हो और जहां भी समस्या के निस्तारण में पुलिस बल की जरूरत है। समय से पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा ताकि समस्या का हल निकल सके इस अवसर पर लेखपाल अखलेश कुमार सुयश पाठक सहित पुलिस बिभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- समाधान दिवस में समस्याएं सुनते कोतवाल 

Post a Comment

Previous Post Next Post