-फार्मर रजिस्ट्री को लेकर विशेष जोर दिया खण्ड विकास अधिकारी ने
रामपुरा(जालौन)। खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों और पंचायत सचिवों को कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए कहा कि सी एस सी केंद्र पर केम्प लगाकर किसान सम्मान निधि से जुड़े कार्य समय से पूर्ण किए जाएं, ताकि पात्र किसानों को सम्माननिधि का लाभ निर्बाध रूप से मिल सके। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है और मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी घटती है। चेतावनी देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो किसान पराली जलाते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फैमिली आईडी से जुड़े लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाए। साथ ही उन्होंने सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि बदलते मौसम और बढ़ती सर्दी को देखते हुए गौशालाओं में तिरपाल, अलाव हेतु लकड़ी, हरा चारा, भूसा और चौकर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें, ताकि मवेशियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अधूरे आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए, जिससे नए पात्र आवासहीन ग्रामीणों को समय से आवंटन किया जा सके।मनरेगा कार्यों पर जोर देते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर एमएमएस केवल वास्तविक मजदूरों का ही किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फोटो परिचय- सचिवों की बैठक लेते खण्ड विकास अधिकारी
Post a Comment