कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर में आयोजित कबूतर उड़ान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को आयोजकों के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बसीम खलीफा को शील्ड तथा 11 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मान से नवाजा गया।
स्थानीय नगर के मुहल्ला दमदमा में स्थित इस्लामिया ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों तसलीम खान,अरशद खान, हाफिज दिलशाद, लाला भाई ने अवगत कराया है कि कबूतर उड़ान प्रतियोगिता के प्रथम स्थान के अलावा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जहीर हसन को 5100 रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एक कप के चं 21 सौ रुपए नगद प्रदान किया गया। मुन्ना असरफ को वेस्ट अफेयर मुन्ना टेककर वाले समस्त रेफरी तथा चौकर के अलावा सीनियर कबूतरबाजों को भी सम्मानित किया गया। स्मरण हो कि पिछले 9 नवम्बर दिन रविवार को सुवह से कांग्रेस के जिला महासचिव तसलीम ख़ान तथा गणमान्य नागरिकों की सरपरस्ती में कबूतर उड़ान प्रतियोगिता को पारदर्शिता तथा ईमानदारी से सम्पन्न हुई थी। कबूतर उड़ान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये 17 से अधिक कबूतर प्रेमियों के द्वारा हिस्सा लिया गया है।
फोटो परिचय- कबूतर उड़ान प्रतियोगिता पुरस्कार कार्यक्रम में कबूतर प्रेमी
Post a Comment