उरई(जालौन)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना मुख्य नेता एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में शिवसेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी द्वारा झाँसी मण्डल प्रभारी के रूम में सत्यम सक्सेना को जिम्मेदारी दी है। सत्यम सक्सेना को झाँसी मण्डल प्रभारी नियुक्त करते हुए उन्हें मण्डल की संपूर्ण संगठनात्मक संरचना तैयार करने, सभी जिला एवं मंडल स्तर की नियुक्तियाँ करने, सभी फ्रंटल संगठन युवा सेना, भवानी सेना, किसान सेना, विद्यार्थी सेना व अन्य शाखाओं का गठन करने तथा मण्डल अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख पदों की नियुक्ति करने का पूर्ण अधिकार सौंपा गया है।
सत्यम सक्सेना जो कि कायस्थ समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे और प्रतिष्ठित नेता योगेश कुमार सक्सेना के पुत्र हैं। छात्र राजनीति में एनएसयूआई के कालिज अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव रह चुके हैं तथा उन्होंने कई राज्यों में एनएसयूआई के संगठनात्मक चुनावों, रणनीति निर्धारण, पर्यवेक्षण और नेतृत्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके कारण उन्हें एक सक्षम, सक्रिय और मजबूत युवा नेतृत्वकर्ता के रूप में जाना जाता है। अब शिवसेना उत्तर प्रदेश ने उन्हें झाँसी जालौन और ललितपुर के संपूर्ण मण्डल में बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक नई कार्यकारिणी, संगठन विस्तार और बाला साहेब ठाकरे की हिंदुत्व राष्ट्रवादी विचारधारा को व्यापक रूम से स्थापित करने की जिम्मेदारी दी है। इस अवसर र्पूर उपस्थित शिवसेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सक्सेना ने सत्यम सक्सेना को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संगठन का यह निर्णय युवाओं के लिए प्रेरणा है और सत्यम जैसे ऊर्जावान, शिक्षित और जमीनी नेता के हाथों में झाँसी मण्डल एक सशक्त और सक्रिय इकाई के रूप में उभरेगाय वे समाज के हर वर्ग, किसानों, युवाओं, महिलाओं और कार्यकर्ताओं को जोड़कर शिवसेना को एक नई दिशा देंगेए और संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। शिवसेना उत्तरप्रदेश को विश्वास है कि सत्यम सक्सेना की नेतृत्व क्षमता झाँसी मण्डल को एक मॉडल मण्डल बनाकर उत्तरप्रदेश में संगठन को मजबूत करेंगे।
फोटो परिचय- सत्यम सक्सेना को जिम्मेदारी देते
फोटो परिचय- सत्यम सक्सेना को जिम्मेदारी देते
Post a Comment