नगर पालिका परिषद कालपी ने छह स्थानों में बनवाए वंडर पार्क


कालपी(जालौन)। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के द्वारा  कालपी के अलग-अलग आधा दर्जन स्थानों में वंडर पार्कों का निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें नगर की सुंदरता, स्वच्छता एवं कई मुद्दों के साइन बोर्ड के माध्यम से जागरूक किया गया है।  

नगर पालिका के तत्वाधान में नगर की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से तहसील कंपाउंड, फुल पावर बायपास चौराहा, महारानी लक्ष्मीबाई पार्क, बिहार घाट, कोतवाली के सामने तथा नगर पालिका कार्यालय परिसर में वंडर पार्क को निर्मित कर कर अद्भुत तरीके से जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया गया है। वंडर पार्कों में छोटा परिवार सुखी परिवार। के बोर्ड के माध्यम से परिवार कल्याण का संदेश दिया गया है। जबकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुंदर कालपी, स्वास्थ्य कालपी का पैगाम पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह गतिमान चिन्ह को भी प्रदर्शित कराया गया है। अद्भुत तरीके से बनाए गए पार्क को देखकर जनता को जागरूक करने की कोशिश की गई है। 
फोटो परिचय- तहसील कंपाउंड में स्थित वंडर पार्क

Post a Comment

Previous Post Next Post