पति से अनबन के चलते डीजल डालकर बच्चियों संग लगा ली आग’


-’आग से माँ सहित दोनों पुत्रियों की दर्दनाक मौत’
कोंच(जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी में एक महिला ने अपनी पुत्रियों सहित आग लगंाकर अपनी जीबन लीला को समाप्त कर लिया है जिसमें लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह घटना पति से अनबन के चलते घटित हुई।

          प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक डकोर के ग्राम मुहाना निवासिनी आरती की शादी 8 वर्ष पूर्व कोतवाली कोंच के ग्राम डाढ़ी निवासी देवेंद्र अहिरबार पुत्र हल्के के साथ हुई थी और आरती के दो पुत्रियां पीहू उम्र करीब 7 वर्ष व दृष्टि उम्र करीब 3 वर्ष थी वहीं देवेंद्र के दो छोटे भाई पवन सिंह व जितेंद्र सिंह है जिनमें पवन गाजियाबाद में दरोगा के पद पर तैनात है वहीं तीसरा भाई जितेंद्र आगरा में दरोगा के पद पर तैनात है जिसकी बारात दिनांक 18 नबम्बर 2025 को बरेली जानी थी और दिनांक 17 नबम्बर 2025 को मंडप का खाना था।
            घटना दिन सोमवार की है जब बड़े भाई देवेंद्र की पत्नी आरती दादी के पास सो रही पीहू एवं दृष्टि को सुवह 5 बजे उठाकर अपने साथ घर मे बने कमरे में ले गयी और जनरेटर के लिए रखे डीजल को अपने ऊपर डालकर बच्चों सहित आग लगा ली वहीं मंडप का खाना होने के कारण परिवारीजन सब्जी लेने के लिए कोंच आये हुए थे और आरती ने आग लगाते समय कमरे की कुंडी लगा ली थी जिसके कारण जब तक आरती को बचाया जाता तब तक आरती गम्भीर रूप से झुलस गई और साथ में बच्चियां भी गम्भीर रूप से झुलस गयीं कमरे से धुंए को निकलता देख घर की महिलाएं चिल्ला पड़ीं और कमरे की तरफ भागीं हो हल्ला सुनकर पड़ोसी भी आ गए और आनन फानन में किसी तरह दरवाजा खोलकर आरती व बच्चों को आग से बचाने का प्रयाश किया और सब्जी लेने गए परिजनों को सूचना दी सूचना पर परिजन गम्भीर अवस्था मे झुलसी हुई आरती व बच्चियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने आरती व बड़ी पुत्री पीहू को  मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से झुलसी छोटी बच्ची दृष्टि को प्राथमिक उपचाए के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए मेडीकल कालेज झांसी रिफर कर दिया और झांसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने छोटी पुत्री को भी मृत घोषित कर दिया वहीं सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुला लिया और घर मे लगे सी सी टी बी कैमरे के फुटेज सहित साक्ष्य संकलन में जुट गई इस हृदय बिदारक हादसे से ग्राम ही नहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
इन्सेट-
घटना की सूचना पर’ग्राम डाढ़ी पहुंचे एसपी
’कोंच’(जालौन)। ग्राम डाढ़ी में दिन सोमवार की अलख सुबह आग से हुई तीन मौतों की सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार को हुई तो उन्होंने तत्काल ही ग्राम डाढ़ी पहुंचकर मृतका के परिवारीजनों से बातचीत करते हुए घटना की जानकारी ली वहीं पुलिस को घटना की हर पहलू पर बारीकी से जांच करने के लिए निर्देशित किया इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद कोतवाल अजीत सिंह सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
फोटो परिचय- ग्राम डाढ़ी मृतका के परिजनों के जानकारी लेते एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post