रामपुरा(जालौन)। बहादुरपुर से जगम्मनपुर जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित पुलिया पिछले कई दिनों से टूटी पड़ी है, जिसके कारण क्षेत्र के अनेक गांवों का संपर्क बाधित हो गया है। आवागमन ठप होने से परेशान ग्रामीणों ने मजबूरन पुलिया के किनारे से एक अस्थाई रास्ता तैयार किया, जिससे बाइक सवार किसी तरह आवाजाही कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते सड़क किनारे घास-फूस 4दृ5 फुट तक खड़ी हो गई है, जिसके कारण सड़क बिल्कुल दिखाई नहीं देती और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसके बावजूद अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और न ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत शुरू हो सकी है।ग्रामीण संतोष सिंह सेंगर ,राजेंद्र सिंह सेंगर,दुर्गा प्रसाद शर्मा,अनुज शर्मा,धनपाल शर्मा,प्रमोद चौधरी,छोटू नेता ने मांग की है कि संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।
फोटो परिचय- बहादुरपुर-जगम्मनपुर मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया
Post a Comment