-पुल से गिरकर कई बाइक सवारों की हुई है मौत
कालपी(जालौन) । जोल्हुपुर रेलवे क्रॉसिंग में बने ओवर ब्रिज के दोनों ओर की बाउंड्री वॉल बहुत ही नीचे होने की वजह से अलग-अलग हादसों में चार-पांच दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवारों की नीचे गिरने से मौत हो चुकी है। इन दुर्घटनाओं से विचलित क्षेत्रीय नागरिकों ने बाउंड्री वाल को ऊंचा करने तथा वेरिगेटिंग जाल लगाने की प्रशासन से मांग की गई है।
विदित हो कि उक्त रेलवे क्रॉसिंग में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण का कार्य कराया गया है। अभी एक ही साइड का ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ है। वह भी टेढ़ा मेड़ा घुमावदार है। घुमावदार ओवर ब्रिज में दोनों तरफ की बाउंड्री मात्र 3 फीट की ऊंचाई की है। बाउंड्री से टकराकर बाइक सवार बेकाबू होकर ओवर ब्रिज के नीचे गिर जाते हैं। फलस्वरुप भीषण दुर्घटनाएं हो जाती है। जोल्हुपुर गांव निवासी विवेक सिंह ने बताया कि साल भर के अंदर चार पांच लोगों की ओवरब्रिज में मौत हो चुकी है। फिलहाल दो सप्ताह से ओवर ब्रिज में मरम्मतीकरण का कार्य चल रहा है। कल्लू सिंह यादव काशीखेरा, रविंद्र सिंह जोल्हुपुर, बद्री प्रसाद गौतम मोती नगर, आदि ने प्रशासन से मांग की है की रेलवे ओवरब्रिज की बाउंड्री ऊंची करके बैरिकेडिंग लगाई जाए तथा हादसों में मौतों की घटनाओं में अंकुश लग सके।
फोटो परिचय- रेलवे क्रॉसिंग का ओवर ब्रिज
Post a Comment