कोंच(जालौन)। बे मौसम बरसात से किसानों की चौपट हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर राजनैतिक दलों में अचानक से प्रेम उमर पड़ा और सभी दल किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाए जाने की मांग लेकर प्रशासन के पास पहुंचने लगे। इसी क्रम में दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी ज्योति सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र के किसानों की अतिवृष्टि से धान मटर चना और बाजरा जैसी फसलें नष्ट हो चुकी हैं
जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और अगर सरकार शीघ्र ही सर्वे करा कर उचित मुआवजा नहीं देती है तो हमारी पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी एसडीएम ज्योति सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए किसानों को नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है और उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुआवजा देने में देरी की जाती है तो हमारी पार्टी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी से नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी रामकिशोर पुरोहित सरताजुद्दीन रजक राम बहादुर पुनीत वेद सूरज सिंह नवल किशोर जाटव राजेश सहित समाजवादी पार्टी से नगर अध्यक्ष अमित यादव मनोज इकड़या रामानंद कुशवाहा बाल संघ अध्यक्ष रामशरण कुशवाहा अनंत पाल सिंह शहद तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय- एसडीएम को ज्ञापन देने जाते कांग्रेस पार्टी के
फोटो परिचय- एसडीएम को ज्ञापन देने जाते कांग्रेस पार्टी के
Post a Comment