कालपी(जालौन)। विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ कालपी तहसील अध्यक्ष जयवीर सिंह पाल की अगुवाई में किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निदान की मांग उठाई।
शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी को संगठन के अध्यक्ष जयवीर सिंह पाल ने सौंपते हुए अवगत कराया है कि 9 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण,25 सी पी विसंगतियां, मृतक आश्रित लेखपालों का पुराना पेंशन विसंगति राजस्व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजित करने स्टेशनरी भत्ता, बढ़ाने यात्रा भत्ते, के स्थान पर वाहन भत्ता करने की मांग की है। इस मौके पर सचिन गुप्ता, हेमंत, बृजेश पाल, रोहित पटेल, प्रशांत गौतम, आदि लेखपाल शामिल रहे।
फोटो परिचय - तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते लेखपाल
Post a Comment