एसडीएम ने प्राइवेट उर्वरक की दुकानों की चेकिंग कर कृषकों से किया संवाद


कालपी(जालौन)। कृषकों को निर्धारित दामों में यूरिया डीएपी तथा एनपीके खाद को उपलब्ध कराने के उद्देश्य उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने प्राइवेट उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया तथा डीलरों को आवश्यक निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देश के अनुरूप एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने आलमपुर नवीन मार्केट में स्थित उर्वरक की दुकानों में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने दुकान में खाद के स्टॉक का  मुआयना किया तथा मौजूद कृषकों से संवाद स्थापित करके खाद की उपलब्धता तथा वितरण व्यवस्था परखी। उपजिलाधिकारी ने प्राइवेट दुकानों को निर्देश दिया कि निर्धारित रेट पर ही खाद्य वितरण करें।  निर्धारित रेट से अधिक दामों में बिक्री करने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन पूरी शिद्दत से जुटा है। 

फोटो - उर्वरक की दुकान के निरीक्षण के दौरान किसानों से संवाद करते हैं एसडीएम

Post a Comment

Previous Post Next Post