कालपी (जालौन)। शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय आव्यधनवर स्थानीय लेखपालों के द्वारा तहसील अध्यक्ष जयवीर सिंह पाल के नेतृत्व में अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया तथा समस्याओं के समाधान करने की मांग उठाई।
शनिवार को तहसील कंपाउंड कालपी में सुबह 8:00 बजे से लेखपाल अपनी समस्याओं को लेकर धरने में बैठ गए तथा नारेबाजी करने लगे। धरना स्थल पर लेखपालों ने काफी समय से लंबित चल रही समस्याओं को उठाया बाद में संगठन के तहसील अध्यक्ष जयवीर सिंह पाल की अगवाई में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में मांग उठाते हुए कहा कि विगत 9 वर्षों से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता, पदनाम, परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान, उच्चीकरण, एसीपी, नायब तहसीलदारों के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता में वृद्धि, वाहन भत्ता आदि समस्याओं को लेकर बराबर मांग की जा रही लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो सका है। लेखपालों प्रारंभिक वेतनमान, उच्चीकरण, पदोन्नति, के अवसर में वृद्धि, भत्ता में वृद्धि, विशेष वेतन भत्ता, पदनाम परिवर्तन, अंतर मंडलीय स्थानांतरण, राजस्व पुलिस चौकी की व्यवस्था समेत मांगों को उठाते हुए समाधान करने की मांग की है। धरने में अमित कुशवाहा, छवि नाथ सिंह, राघवेंद्र सिंह सचान, जितेंद्र सिंह, सचिन गुप्ता, हेमंत पाल, रोहित पटेल, प्रशांत गौतम, राहुल कुमार, विभा समेत तमाम लेखपालों ने विचार व्यक्त किए।
फोटो - कालपी में धरना देते लेखपाल
Post a Comment