कालपी(जालौन)। शनिवार को क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 14 शिकायते प्रस्तुत की गई। जिसमें सबसे अधिक राजस्व तथा पुलिस विभाग के मामले शामिल हैं।
तहसील सभाकक्ष मे सुवह 10 वजे से दोपहर 2 वजे तक चले समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह तथा एसडीएम तथा अधिकारियों के समक्ष परशुराम निवासी ग्राम गुलौली हाल मुकाम मुहल्ला रावगंज ने पैतृक घर घरौनी में नाम दर्ज करने की मांग की।विशुन कुमारी निवासी मोहल्ला तरीबुलदा ने प्रार्थी के गलत नामांतरण करने की शिकायत की। रामकुमार निवासी ग्राम नाद ई ने चक रोड में अवैध कब्जा करने की शिकायत की। परशुराम निवासी ग्राम जमरेही के त्रुटि पूर्ण खतौनी की शिकायत की।
उपजिलाधिकारी ने
ने पिछले समाधान दिवस में आये प्रार्थना पत्रों के विभाग वार निस्तारण की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। शिकायतकर्ता से उसका पक्ष जरुर पूछा जाये।
तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, मुकेश कुमार,राजस्व निरीक्षक सुरेश कुमार,हरेंद्र सिंह सेंगर, प्रमोद दुवे, विधुत विभाग के अवर अभियंता नवीन सचान,पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी,जल संस्थान के अवर अभियंता वासित अली,स्टैनो सलीम खान,तहसील के प्रशासनिक अधिकारी धीरज पुरवार,कालपी कोतवाली कालपी के उपनिरीक्षक ओमकार सिंह के अलावा कदौरा,आटा तथा चुरखी के थानेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो - तहसील में फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी
Post a Comment