सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सोलह शिकायतों में निराकरण एक
माधौगढ (जालौन)। तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी राकेश कुमार सोनी की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बुज सिंह की मौजूदगी में किया गया । शिकायत कर्ता मुन्नी देवी रामपुरा जागीर ने दुरूस्ती कराए जाने की मांग की है। शशिकांत रामपुरा और जितेन्द्र रामपुरा ने अतिक्रमण हटवाने की गुहार लगाई है।
देवेन्द्र कुदारी ने अवैध कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई है। संजय हुसेपुरा ने नाली और चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई है। लाल कुंवर सरावन ने अवैध कब्जा करने का आरोप विपक्षी पर जडा राकेश कुमार जमरेही सानी ने नाली तोडकर खेतों में मिलाए जाने का मामला दर्ज कराया रमेश रामपुरा ने वृद्धा पेंशन की मांग की है राममूर्ति लिडऊपुर ने क्रय शुदा प्लाट पर जबरन कब्जा करने और प्लाट में आलू बोने का आरोप विपक्षी पर लगाया आरती देवी माधौगढ़ ने विपक्षी का खेत से अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई है। सीमा और मीरा अटरेहटी ने अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई है। जगदीश सिंह हमीरपुरा ने विपक्षी पर आरोप जडा कि उक्त ने अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने लगा है। अवैध निर्माण कार्य रूकवाया जाए छेदालाल जगम्मनपुर ने अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। रब्बुल अजीतापुर निजी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने की बात रखी है। कुल मिलाकर सोलह शिकायतों को दर्ज कराया गया निस्तारण शून्य रहा है। उपजिलाधिकारी ने अधीनस्थों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि समस्याओं के समाधान में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी इस मौके पर तहसीलदार गौरव कुमार नायब तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार नायब तहसीलदार वैभव गुप्ता उमाशंकर सक्सेना एसडीओ विद्युत महादेव सिह एस आई मुक्तेश कुमार गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास सहायक विकास अधिकारी सुरेन्द्र जेई राजकुमार पांडेय एस आई तेज सिंह नगर पंचायत माधौगढ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे हैं ।
Post a Comment