- गोलगप्पे से पॉपकॉर्न तक बच्चों की रचनात्मकता चमकी, झूले और डांस ने बढ़ाया उत्साह
जालौन। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर शुक्रवार को श्री नटराज इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खाद्य एवं मनोरंजक स्टॉल लगाए। अतिथियों ने मेले में लगाए गए सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। कार्तिक और रूद्र ने गोलगप्पे का स्टॉल लगाया, जबकि गोपाल ने दही बड़े तैयार किए। मोदिक और ऋषभ के पॉपकॉर्न एवं पेटीज स्टॉल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। आराध्या और अनन्या ने चाउमीन का स्टॉल लगाया, वहीं श्रदा ने बर्गर स्टॉल संचालित किया। शुभ कृष्ण ने पेटीज और मिष्टी ने चॉकलेटी स्वीट का स्टॉल लगाकर बच्चों का दिल जीता।
छोटे बच्चों के लिए लगाए गए झूलों ने मेले की रौनक बढ़ाई। बच्चों ने जमकर डांस कर कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। मेले में अभिभावक और शिक्षक भी बच्चों के उत्साह से प्रभावित दिखे। विद्यालय के प्रबंधक राहुल शुक्ला, भूपेंद्र सिंह सेंगर तथा प्रधानाचार्या सोनी सिंह सेंगर ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रमाकांत, अर्पित, मनीष, नंदकिशोर, शिखा, विनीता, मेघा, दीप्ति, अनुराधा, मुस्कान, बबिता, रितु, कनक, महक, साधना, सुमन, कुनिका, खुशी, रिचा, स्मृति, आरती, नेहा, आकांक्षा, ज्योति सहित प्रेमनारायण, दिलीप, सुमित, श्यामकरण, अनीता और अर्चना उपस्थित रहीं और बच्चों को शुभाशीष दिया।
Post a Comment