दिशा दर्शन स्मार्ट स्कूल में बाल दिवस पर भव्य बाल मेले का आयोजन
रामपुरा(जालौन)। बाल दिवस के अवसर पर दिशा दर्शन स्मार्ट स्कूल में शुक्रवार को भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे स्टॉलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों से गुलज़ार रहा। पूरे कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधिका श्रीमती नेहा द्विवेदी, डॉ. श्रीराम तिवारी, राहुल शुक्ला और प्रधानाचार्य अनुपम द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अतिथियों ने मेले में लगाए गए सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की मेहनत व प्रतिभा की सराहना की। मेले में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों के स्टॉल, विज्ञान मॉडल, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, खेल-खेल में ज्ञान की गतिविधियाँ और मनोरंजक गेम्स आकर्षण का केंद्र रहे। अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम को आनंददायक बनाया।
प्रधानाचार्य अनुपम द्विवेदी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment