चिल्ड्रन दिवस पर टी०एम० पब्लिक स्कूल में लगी बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी


--मुख्य अतिथि द्वारा बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना
उरई(जालौन)। चिल्ड्रन दिवस पर टी०एम०पब्लिक स्कूल उरई में भव्य बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई के महन्त श्री श्री 1008 श्री सिद्ध रामदास महामण्डेश्वर के द्वारा मंत्रोच्चारण व पूजन विधि के साथ फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।
मुख्य अतिथि के द्वारा बाल विज्ञान प्रदर्शनी एवं बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टालों पर गुलाब जामुन, पेटीज, पानी के बतासे, कोल्डड्रिंक,चाट मसाले,पापकार्न,स्वीटकार्न एवं विज्ञान प्रोजेक्ट 80 से अधिक स्टालों ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों की बाल विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान कहा कि विद्यालयों में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों को करने से बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान और भाई चारे की भावना जागृत होती है।इसी तरह से बच्चों में वैज्ञानिक शोधों की भी शुरूआत होती है। और आगे चल कर वह सामाजिक ज्ञान के साथ-साथ अच्छी शोच के साथ आगे बढ़ कर अच्छे-अच्छे पदों पर अपना व अपने परिवार

 तथा देश व प्रदेश के साथ जिले का भी नाम रोशन करते हैं। इसी के साथ आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं व स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर विकास त्रिवेदी, प्रिंसिपल प्रभात त्रिवेदी व को-आर्डिनेटर कीर्ती तिवारी, राधा प्रजापति,रश्मि निरंजन,एक्टिविटी इंजार्ज रितु अग्रवाल एवं मंच का संचालन शिवम् यादव, रोहित पांचाल आदि द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post