--लौना रोड से लेकर मंडी परिसर में ट्रेक्टरों की लम्बी लगी रही कतार
जालौन 14 नवंबर।कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान बेचने आने वाले किसानों की संख्या शुक्रवार को अचानक एक बार फिर बढ़ गयी। किसानों के वाहनों की संख्या बढ़ने से मंडी की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी तथा घंटों जाम लगा रहा तथा लौना रोड से लेकर मंडी तक व मंडी परिसर में ट्रेक्टरों की लम्बी कतार लगी रही ।
गल्ला मंडी में धान बेचने के लिए लगातार किसानों की संख्या में शुक्रवार को बेतहाशा वृद्धि हो गयी ।ट्रेक्टर ट्राली से धान लेकर आ रहे किसानों के कारण ट्रेक्टरों की लम्बी कतार लग रही है ।शुक्रवार को लौना मार्ग के नवीन गल्ला मंडी के गेट तक ट्रेक्टरों की कतार लगी थी। पुलिस की सक्रियता के चलते उरई जालौन राज्य मार्ग पर एक कतार ट्रेक्टरों की लगायी गयी थी जिससे यातायात प्रभावित न हो। पुलिस के प्रयासों के बाद लोनी मार्ग की मोड़ व सब्जी मंडी गेट पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। मंडी परिसर में किसानों द्वारा बेतरतीब ट्रेक्टर खड़े होने के कारण आवागमन प्रभावित हुआ। मंडी सचिव रवि कुमार ने होमगार्डों के माध्यम से स्थिति को सम्हालने का प्रयास करते रहे। पूर्वाह्न से लेकर अपरान्ह तक लगभग 3 घंटे तक उरई जालौन मार्ग पर ट्रेक्टरों की लाइन लगी रही तथा किसान धूप में खड़े होकर मंडी में पहुंचने के लिए अपने नम्बर का इंतज़ार करते रहे। सड़क पर ट्रेक्टरों की लम्बी कतार लगने व बीच में अन्य वाहनों के आने कारण जाम लग रहा था जिससे इस मार्ग पर बार बार जाम लग रहा था।
*चौराहे पर ट्रेफिक पुलिस न होने से बिगड़े हालात*
नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे पर पिंक पुलिस बूथ बना हुआ है तथा ट्रेफिक पुलिस की भी ड्यूटी लगायी जाती है। रविवार को ट्राफिक पुलिस न होने से वाहन चालक मनमर्जी से यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे थे जिससे यातायात व्यवस्था चरामरा रही थी तथा बड़े वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही थी।
Post a Comment