कुठौंद(जालौन)। कस्बा कुठौंद में सब्जी मंडी के पास स्थित टीआरबी पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बालदिवस के मौके पर खाने पीने की सामग्री की दुकानें लगाई फिर बच्चांे की दुकानों पर स्टॉप और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन बढ़ाने के लिए खरीदारी की बाल मेला के आयोजन में मुख्य अतिथि की भूमिका श्रीराम सेवक सक्सेना मेमोरियल महाविद्यालय के प्रबंधक अजय सक्सेना ने निभाई इस मौके पर बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु बढ़ चढ़कर सहयोग प्रधानाचार्य प्रशांत प्रजापति ने किया।
और मौके पर विद्यालय के संचालक अंकित मिश्रा मैनेजर सौरभ मिश्रा सिद्धू और विद्यालय का स्टाफ सौरभी मेम, अंकिता मेम, पारुल मेम, वंदना मेम, स्वाती मेम, राधा मेम, मुस्कान मेम, एवं समस्त स्टाफ कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित रहा। उधर कस्बा कुठौंद के बी सर्वाेदय शिक्षण संस्थान में भी बाल दिवस के मौके पर मेला का आयोजन हुआ इस मेले में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक बालिकराम प्रजापति,संचालक शैलेंद्र कुमार और प्रधानाचार्य प्रदीप सहित,सुनील ,संजय, सुमित ,शिवम ,अजय, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Post a Comment