जालौन 14 नवंबर । उरई रोड स्थित शिवा गेस्ट हाउस के पीछे शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत की मेड़ पर लगे पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला। सुबह-सुबह खेतों पर गए किसानों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पेड़ से उतरवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना शिवा गेस्ट हाउस के पीछे वीर सिंह और श्यामसुंदर के खेत की है, जहां कंजी का एक बड़ा पेड़ है। सुबह जब किसान उधर से निकले तो उनकी नजर पेड़ से लटके एक व्यक्ति के शव पर पड़ी। किसान हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को बुलाया। सूचना पर एसआई राजेश वशिष्ठ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक ने सफेद और नीली चेक की शर्ट तथा अंदर इनर पहन रखा था। फांसी लगाने के लिए उसने गमछे का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों और किसानों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं सका। मृतक के पास से न तो मोबाइल मिला और न ही कोई कागजात, जिससे पहचान संबंधी जानकारी मिल पाती। पुलिस खेत के आसपास रहने वाले ग्रामीणों व राहगीरों से पूछताछ कर रही है, ताकि मृतक का पता लगाया जा सके। एसआई राजेश वशिष्ठ ने बताया कि मृत व्यक्ति के पास से न तो कोई मोबाइल बरामद हुआ और न ही अन्य कोई कागजात। आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है। कोतवाल आनंद सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का शव खेत की मेड़ पर फंदे पर लटका हुआ मिला है। उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृत व्यक्ति की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment