ग्राम सामी में निकली 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा’

(अरविंद दुबे) 
कोंच(जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम सामी में 7 नबम्बर से 10 नबम्बर तक  गायत्री विद्या पीठ द्वारा 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन हो रहा है यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक संरक्षक युग ऋषि बेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य तथा उनकी धर्म पत्नी शीला माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 एवं देव अखंड दीप शताब्दी समारोह 2016 के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है जिसकी कलश यात्रा दिन शुक्रवार को बड़े ही भव्यता के साथ ग्राम में निकाली गयी जसमें सैकड़ो की संख्या में सनातनियों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए हिस्सा लिया

 और यह कलश यात्रा ग्राम का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर प्रतिष्ठित हुई कार्यक्रम के सम्बन्ध में आयोजन समिति ने बताया कि यह आयोजन सर्वे भवन्तु सुखना सर्वे सन्तु निरामया की भावना से प्रेरित होकर राष्ट्र जागरण आत्म सिद्धि और लोक मंगल की उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है जो 4 दिन तक चलेगा जिसमें सुवह प्रातः 6 बजे से ध्यान योग और प्रणायाम 8 से 11 बजे तक देव पूजन और संस्कार दोपहर 1 बजे से कार्यकर्ता गोष्ठी तथा अपरान्ह 2 बजे से 6.15 वजे तक प्रज्ञा पुराण की कथा होगी उक्त कार्यक्रम 10 नबम्बर को यज्ञ की पूर्ण आहुति औऱ प्रसाद बितरण के साथ समापन किया जाएगा वहीं यज्ञ शाला में पुष्पम अन्य प्राशन मुण्डन गुरु दीक्षा विद्या आरम्भ जन्म दिवस विवाह दिवस आदि सभी संस्कार विधि विधान पूर्वक सम्पन्न कराते हुए गायत्री महामंत्र लेखन एवं चालीसा पाठ के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
फोटोपरिचय -कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुजन

Post a Comment

Previous Post Next Post