कालपी महाविद्यालय में 14 परीक्षार्थी डिग्री परीक्षओं से अनुपस्थित रहे

(कैफ रजा) 
कालपी(जालौन) । बीएड तथा बीईएलएड की सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षाओं को नकलविहीन तथा शांति पूर्वक निपटाने के कालपी कॉलेज कालपी में आंतरिक उड़ाया दल सक्रिय रहा। शुक्रवार को प्रथम पाली में कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र में 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

  कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र के केंद्र प्रभारी व प्राचार्य डॉक्टर मधु प्रभा त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है  कि परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्वक एवं नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिये गठित आंतरिक उडाका दल की सघन जांच करने के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे की पाली की परीक्षाएं शुरू हुई जिन में बीएड तथा बीईएलएड के बीएड फाइनल के प्रश्न पत्र में 153 परीक्षार्थी शामिल रहे जबकि 14 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। जबकि 167 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।बीएलएड की परीक्षा में 23 परीक्षार्थी शामिल हुए।नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। 
 फोटो परिचय-  कालपी कॉलेज कालपी की परीक्षाओ की निगरानी करती शिक्षकायें

Post a Comment

Previous Post Next Post