(राकेश कुमार)
माधौगढ़(जालौन)। कस्वा में स्थित ऋषभ पब्लिक स्कूल जवाहर नगर माधौगढ़ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। परीक्षा में ६६ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया तो परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था सात कमरों में कराई वहीं एक सीट पर एक प्रतियोगी को बैठाया गया परीक्षा पूरी पारदर्शिता नकलविहीन और
माधौगढ़(जालौन)। कस्वा में स्थित ऋषभ पब्लिक स्कूल जवाहर नगर माधौगढ़ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। परीक्षा में ६६ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया तो परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था सात कमरों में कराई वहीं एक सीट पर एक प्रतियोगी को बैठाया गया परीक्षा पूरी पारदर्शिता नकलविहीन और
नियम कायदे के साथ सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अखिलेश कुमार सविता (एडवोकेट) शिक्षक दीपक सिंह राजा कोहिनूर सिंह सर्वेश यादव रणकेन्द्र यादव रामबहादुर गौतम शिवदास डोली चौधरी नौसीन वानो निधिराज सविता मोहिनी चौधरी ऋषभ कुमार सविता की उपस्थिति और शिक्षकों के द्वारा की गयी डयूटी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा माधौगढ़ से कम्मोद प्रताप सिंह जी ने सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति, संस्कार और नैतिक मूल्यों के प्रति नई चेतना का संचार ग्रहण किया तो विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
फोटोपरिचय - संस्कृति ज्ञान परीक्षा देते छात्र-छात्रायें
फोटोपरिचय - संस्कृति ज्ञान परीक्षा देते छात्र-छात्रायें
Post a Comment