कालपी(जालौन)ं। राजस्व विभाग के कार्यों को गतिशीलता से निस्तारण करने को देश से तहसील स्थानीय तहसील में कार्यरत 43 लेखपालों का के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी के द्वारा जारी स्थानांतरण सूची जारी कर दी गयी है। उन्होंने अवगत कराया है कि पिछले वर्ष 20 नए लेखपालों की कालपी तहसील में तैनाती की गई थी। सभी नए लेखपालों को प्रशिक्षण में भेजा गया था। 1 साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नए लेखपालों ने तहसील कालपी में जॉइनिंग की है। इस दृष्टिकोण से लेखपालों की संख्या में वृद्धि हो गईहै। पहले एक-एक लेखपाल के पास दो या तीन ग्रामों का चार्ज होता था। इस वजह से विभागीय कर प्रभावित होते रहते थे। लेखपालों संत राम पाल को सतरहजू, दिलीप कुमार को रायपुर मडैया, जयवीर सिंह पाल को कदौरा - नाका, जितेंद्र सिंह को कालपी, राघवेन्द्र निरंजन को छौक- काशीराम पुर का कार्य क्षेत्र सौंपा गया है।
फोटो परिचय- जानकारी देते तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी
Post a Comment