(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। आगामी 1 नवंबर को एक शाम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजकों तथा श्याम प्रेमियों ने बाजारो तथा वस्तियों में दुकानदारों व नागरिकों को पत्र बांटकर आमंत्रित किया गया।
श्री भुरेश्वर खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष में निशान यात्रा एवं तृतीय संगीतमय रात्रि जागरण एवं दिव्य झांकियों का कार्यक्रम आगामी 1 नवंबर को धूमधाम पूर्वक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप कुमार ने बताया कि कालपी धाम के भुवनेश्वर खाटू श्याम मंदिर में शाम 7 बजे से संगीतमय रात्रि का जागरण का कार्यक्रम प्रारंभ होकर देर रात्रि तक चलेगा। एक शाम खाटू श्याम के नाम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने आमंत्रण के पत्र बांटकर नागरिकों से भारी संख्या में शामिल होने का आवाहन किया है। संगीतमय रात्रि जागरण में सुनील स्नेही, अमन सांवरिया, नवनीत मिश्रा, काजल अवस्थी, नेहा शुक्ला, आदि जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति प्रदान करेंगे।
फोटो परिचय-दुकानदारों को निमंत्रण पत्र बांटकर संवाद करते श्याम प्रेमी
कालपी(जालौन)। आगामी 1 नवंबर को एक शाम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजकों तथा श्याम प्रेमियों ने बाजारो तथा वस्तियों में दुकानदारों व नागरिकों को पत्र बांटकर आमंत्रित किया गया।
श्री भुरेश्वर खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष में निशान यात्रा एवं तृतीय संगीतमय रात्रि जागरण एवं दिव्य झांकियों का कार्यक्रम आगामी 1 नवंबर को धूमधाम पूर्वक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप कुमार ने बताया कि कालपी धाम के भुवनेश्वर खाटू श्याम मंदिर में शाम 7 बजे से संगीतमय रात्रि का जागरण का कार्यक्रम प्रारंभ होकर देर रात्रि तक चलेगा। एक शाम खाटू श्याम के नाम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने आमंत्रण के पत्र बांटकर नागरिकों से भारी संख्या में शामिल होने का आवाहन किया है। संगीतमय रात्रि जागरण में सुनील स्नेही, अमन सांवरिया, नवनीत मिश्रा, काजल अवस्थी, नेहा शुक्ला, आदि जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति प्रदान करेंगे।
फोटो परिचय-दुकानदारों को निमंत्रण पत्र बांटकर संवाद करते श्याम प्रेमी
Post a Comment