प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड क्षेत्र से नया रेलमंत्री बनाने की मांग की समाजसेवियों ने

(राकेश प्रजापति)
जालौन। जनपद से होकर अभी तक दिल्ली के लिए कोई ट्रेन नहीं है, जिसके कारण आम जनता के साथ व्यापारियों को दिक्कत हो रही है। क्षेत्र की जनता को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र नगर के लोगों ने नायब तहसीलदार को सौंपा है। इन मांगों को जनहित में पूरा कराने की शीघ्र मांग भी की गई।

    नगर के भगवानदास तिवारी, राजाभईया, सूरज प्रजापति, अशफाक राईन, कृपा सिंह, योगेंद्र, राजकुमार, शौकीन आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार गौरव कुमार को सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को बताया गया कि जनपद जालौन बुंदेलखंड के पिछड़े जनपद में आता है। लेकिन यहां से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, युवा व व्यापारी दिल्ली जाते हैं। इसके बाद भी जनपद मुख्यालय उरई से सीधे दिल्ली तक कोई ट्रेन नहीं है। दिल्ली तक सीधे कोई ट्रेन न होने के कारण लोगों को मजबूरी में प्राइवेट बसों से यात्रा करनी पड़ रही है। समाजसेवियों ने जनपद मुख्यालय उरई से सीधे दिल्ली तक ट्रेन चलवाने की मांग की है। इसके साथ ही बताया कि श्रम शक्ति एक्सप्रेस जो कानपुर में लगभग 17 घंटे खड़ी रहती हैं उसे उरई तक बढ़ाने, बरौनी छपरा मेल को दिल्ली तक बढ़ाए जाने व जालौन नगर व आसपास की जनता के लिए उपडाकघर में पूर्व में संचालित रिजर्वेशन काउंटर को पुनः शुरू कराने की भी मांग की है।
फोटो परिचय- नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते नगर के लोग।

Post a Comment

Previous Post Next Post