( रामकुमार शर्मा)
गोवर्धन। मथुरा-गोवर्धन मार्ग स्थित ब्लॉक तिराहा के समीप लगने वाला पैंठ बाजार स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। पहले यह पैंठ पशु बाजार के नाम से लगती थी, लेकिन बार-बार लगने वाले जाम की समस्या के चलते प्रशासन ने इसे गोवर्धन-डीग रोड पर स्थानांतरित कर दिया था। बृहस्पतिवार को यह पैंठ सिर्फ बाजार के नाम से गोवर्धन ब्लॉक तिराहा के समीप लगाई जा रही है,
जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदार अपने सामानों को मार्ग पर सजा लेते हैं, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। बाजार में लगने वाली दुकानों और सड़क के किनारे खड़े वाहनों के कारण मार्ग संकरा हो जाता है। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को, बल्कि दर्शन व परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे यात्रियों को घंटों तक फंसे रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पैंठ को किसी निर्धारित स्थान पर लगवाया जाए जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके।
Post a Comment