माधौगढ़ नगर के मालवीय नगर में थोड़ी बारिश में जलभराव से लोग परेशान


(राकेश कुमार)
माधौगढ़(जालौन)। तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर के उत्तरीय मालवीय नगर में बारिश के बाद गलियों और सड़कों पर पानी भर गया है। मंगलवार शाम करीब 4:50 बजे हुई हल्की बारिश ने ही नगर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। पिछले कई महीनों से बारिश होते ही गलियों में पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों, बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पानी भरने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है और कई बार गंदा पानी घरों के अंदर तक पहुंच जाता है।
लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत और संबंधित विभागों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बार-बार शिकायतों के बावजूद जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
निवासियों ने प्रशासन से जल्द जल निकासी की समस्या का समाधान कराने और स्थायी व्यवस्था बनाने की मांग की है ताकि हर बार थोड़ी सी बारिश में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post