एआईसीबी ग्रुप द्वारा नेत्रहीन एवं दिव्यांगजनों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

 
----378 लोग ले रहे हैं आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण, 58 लोग कर रहे हैं स्व-रोजगार
(स्नेहलता रायपुरिया)
माधौगढ़ (जालौन)। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर में स्थित अमृता पैलेस में एआईसीबी (AICB) ग्रुप के कार्यकर्ताओं द्वारा नेत्रहीन एवं विकलांग लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में दिव्यांग और नेत्रहीन लोगों को न केवल व्यापार और स्वरोजगार से जुड़ी जानकारी दी जा रही है, बल्कि पढ़ाई-लिखाई, व्यवहारिक जीवन कौशल और आत्मनिर्भर जीवन जीने के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में कुल 378 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वहीं इनमें से 58 लोग पहले से ही विभिन्न स्वरोजगार के माध्यम से व्यापार कर रहे हैं, जिन्हें समूह द्वारा मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
एआईसीबी ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना है ताकि वे किसी पर निर्भर न रहें और अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
इस अवसर पर नगर के सभासद अरविंद सिंह सेंगर, वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी, महेन्द्र गौतम, योगेंद्र प्रजापति सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एआईसीबी ग्रुप की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक हैं, जो मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हैं।
स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से विकलांगजनों के जीवन में नई रोशनी आएगी और वे आत्मसम्मान के साथ समाज में अपना योगदान दे सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post