महिला पहलवान स्वाति एवं माया के बीच कुश्ती में विजेता बनी स्वाति


0 बावली में दशहरा को हुआ विशाल दंगल का आयोजन
कुठौंद(जालौन))। आज ब्लॉक कुठौंद के ग्राम पंचायत बावली में हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा को हुआ विशाल दंगल का आयोजन जिसमे क्षेत्र एवं प्रदेश स्तरीय पुरूष एवं महिला पहलवानों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई एवं दंगल में मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन के द्वारा पहलवानों का हाथ मिलाकर छोटू पहलवान मई एवं सोनू पहलवान अकबरपुर के बीच कुश्ती हुई जिसमे छोटू पहलवान विजयी हुए एवं महिला पहलवान स्वाति एवं माया के बीच कुश्ती हुई जिसमे स्वाति विजयी हुई। 

 इस अवसर पर समापन के दौरान ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर एवं पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय  के द्वारा समापन हुआ इस अवसर पर महेश राजावत, पूर्व जिला अध्यक्ष उदयन पालीवाल, प्रधान प्रशांत कश्यप, उम्मेद सिंह चंद्र प्रकाश शुक्ला, भगत सिंह, मिंटू सिंह, धर्मेंद्र दीक्षित, मालिक सुदर्शन सिंह , बृजेंद्र सिंह शिवनाथ सिंह,, सरनाम भदौरिया, एवं समस्त ग्रामवासियों ने सहयोग दिया पुलिस प्रशाशन के द्वारा भी अच्छा सहयोग रहा।
फोटो परिचय- कुश्ती का शुभारंभ कराते विधायक

Post a Comment

Previous Post Next Post