उरई(जालौन)! सत्य,धर्म, साहस एवं बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजय उत्सव दशहरा पर्व पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के सबसे लोकप्रिय नेता लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती अवकाश के बावजूद एस आर पब्लिक स्कूल एवं एस आर इण्टर कॉलेज उरई में शिक्षकों की उपस्थिति में मनाई गई।
उपस्थित शिक्षक समुदाय को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक, शिक्षक नेता अशोक राठौर ने कहा कि विदेशों के टैरिफ वार को रोकने के लिए भारत सरकार का आत्मनिर्भर भारत अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले भारत के महान सपूत लाल बहादुर शास्त्री जी को आत्म निर्भर भारत का जनक कहा जा सकता है। उसी प्रकार आज भारतवर्ष की मोदी जी के नेतृत्व में दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार के आत्मनिर्भर अभियान को पूरा करने के लिये हमें वोकल फॉर लोकल का मंत्र आत्मसात् करते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकान्त द्विवेदी एवं पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रश्मि शुक्ला ने भी शिक्षकों से स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु ज़ोर दिया।
Post a Comment