-जश्न गौसुल वरा कार्यक्रम में उमड़े अकीदतमंद
( कैफ रजा)
कालपी(जालौन)! विख्यात मदरसा दारुल उलूम गौसिया मजीदिया के तत्वावधान में दो दिवसीय जश्न ए गौसुल वरा कार्यक्रम धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।
पहली रात में इस्लामिया स्कूल के ग्राउंड मुहल्ला दमदमा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पीरे तरीकत सय्यद राशिद मक्की मियां अशरफी जीलानी कछौछा शरीफ की आमद हुई। तक़रीर करते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षा ऐसी दौलत है। ये जिस इंसान को नसीब हो जाती है। उसकी जिंदगी में निखार व खुशहाली पैदा हो जाती है। इसलिये शिक्षा हासिल करो और अपनी जिंदगी को शरीअते मुस्तफा कि रौशनी में गुज़ारो।
मौलाना मुज़ककिर हुसैन(गोण्डा) ने भी तकरीर में अच्छी उम्दा बाते बताई। कारी ज़ैनुल आब्दीन (कानपुरी) ने बहुत अच्छे अंदाज़ में नात पाक के क़लाम सुनाए। जलसे का संचालन शब्बीर अशरफी (कानपुरी) के द्वारा किया गया। मदरसे में अध्ययनरत छोटे से छात्र ने बहुत ही अच्छी तकरीर पेश पर जमकर वाहवाही हुई। दो विधार्थियों ने अंग्रेजी में तकरीर पेश की।
इस मौके पर मदरसा दारुल उलूम गौसिया मजिदिया के 7 बच्चों को हाफ़िज़ की डिग्री देकर उन्हें दस्तारबंदी से नवाज़ा गया।
4 अक्टूबर को मदरसे के हॉल में सालाना जलसा हुआ जिसमे हज़रत मौलाना कारी फैसल अलीमी शाहब (कानपुरी) और मुफ़्ती अशफ़ाक़ बरकती की शानदार तकरीर हुई। प्रोग्राम में आने वाले लोंगो का हाफ़िज़ इरशाद अशरफी, मुफ़्ती तारिक़ बरकाती, क़मेटी के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर कारी इमामुद्दीन, कारी सलीम बेग, हाजी मुजीब अल्लामा, मौलाना ज़ियाउद्दीन, मौलाना मोहसिन, कारी रऊफ, हाफ़िज़ क़लाम, कारी सलीम समेत शहर के कई उलमा मंचासीन रहे। आसिफ कुरैशी, सलीम अंसारी, कमर अहमद, सज्जाद मास्टर, वसीम खलीफा, अकरम सुनार, इरफ़ान अशरफी, नूर अशरफी, मुन्ना पुखरायां, हारुन, अतीक़ुररहमान, कामिल, नूरी, हाजी इमरान, मुकीम आलम, सईद सिद्दीकी, महबूब सिद्दीकी, हाजी मुन्ना, फहीम ठेकेदार, राशिद सुनार, मु• उमर, अनवार अहमद, बन्दे, कलीम, गुलाम वारिश, मुकीम रहमानी, चांद समेत काफ़ी तादाद में लोग शामिल हुए।
फोटो - जलसे में शामिल अकीदतमंद
Post a Comment