---प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक समुदाय ने मतदाता बनाने के लिए किया आश्वस्त*
उरई(जालौन)!आज अलौकिक भवन उरई में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी के आवास पर आगामी स्नातक चुनाव में मतदाता बनवाने के संबंध में जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मतदाता कैसे बनें इस पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा कि चूंकि पुरानी वोटर लिस्ट शून्य हो जाती है इसलिए पूरी वोटर नये सिरे तैयार कराने हेतु हम सबका दायित्व है कि प्रत्येक व्यक्ति का ने सिरे से निर्धारित स्नातक फार्म-18 भरकर इसी माह अक्टूबर में जमा किया जाय।
उन्होंने बताया कि नियमावली के अनुसार इस नामावली में 2022 या इसके पूर्व के समस्त स्नातक, वह चाहे जो करते हों या किसी भी उम्र के हों, निर्धारित फार्म-18 पर एक फोटो, आधार कार्ड एवं स्नातक के फाइनल ईयर का अंकपत्र/प्रमाण पत्र लगाकर मतदाता बन सकते हैं।
ceoupmlc की साइट पर जाकर आन-लाइन मतदाता भी बन सकते हैं अतः सभी लोग संयुक्त प्रयास कर मतदाता अवश्य बनाएं।
बैठक में सम्मानित प्रबंधक गणों में वरिष्ठ शिक्षक नेता एवं कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के (शिक्षक प्रकोष्ठ) के क्षेत्रीय सह संयोजक अशोक राठौर, बच्चू महाराज, डॉ सी पी गुप्ता, अजय इटौरया, महेंद्र सिंह भाटिया, अवनीश अवस्थी, गौरव द्विवेदी रामपुरा, डॉ अंकुर शुक्ला, हाकिम सिंह फाउंटैन हैड, शैलेंद्र सिंह, अंशुल द्विवेदी, सोमेश पांडे, रमाकांत गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, सनी सर, गौरव, विजय ठाकुर, शशिकांत, जितेंद्र विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार शर्मा, राम अवतार राठौर, धीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार राहुल पाठक, अशोक कुशवाहा, आनन्द मिश्रा ओम नारायण सिंह, साकेत कुमार, पवन गुप्ता, विजय सिंह सनराइज स्कूल, दीपेन्द्र सिंह, जोगिंदर सिंह, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा, डॉ.मनीष कुमार, अखिलेश कुमार, यतेन्द्र कुमार, राजा द्विवेदी, सुनील सिंह, अरविन्द कुमार, देवेन्द्र कुमार पांडेय सहित सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित रहे। इसमें सभी के द्वारा एक राय में आश्वस्त किया गया कि भारी संख्या में मतदाता फार्म निर्धारित समय के पहले कार्यालय में जमा कराए जायेंगें।
Post a Comment